ऐतिहासिक जनसभा के लिए संगठन ने सौंपी जिम्मेदारी

वाराणसी 14 दिसम्बर:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी 18 दिसम्बर को सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरकी में जनसभा होने जा रही है। तीन राज्यों में भाजपा की जीत के बाद कार्यकर्ता भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए उत्साहित हैं। संगठन भी जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुट गया है।

ऐतिहासिक जनसभा के लिए संगठन ने सौंपी जिम्मेदारी

ऐतिहासिक जनसभा के लिए संगठन ने सौंपी जिम्मेदारी
**********
जनसभा स्थल पर सभी व्यवस्थाएं होंगी चाक चौबंद
**********
व्यवस्था की दृष्टि से सभी ब्लाक में 5-5 कार्यकर्ता
***********
सभास्थल पर बनाये जा रहें है 24 ब्लाक
***********
कल से शुरू होगा 24 गांवों में सघन जनसंपर्क अभियान


***********
वाराणसी 14 दिसम्बर:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आगामी 18 दिसम्बर को सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरकी में जनसभा होने जा रही है। तीन राज्यों में भाजपा की जीत के बाद कार्यकर्ता भी पीएम मोदी के स्वागत के लिए उत्साहित हैं। संगठन भी जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुट गया है। 


      क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी है। जनसभा स्थल से पांच किमी दायरे में स्थित गांवों को लक्ष्य किया गया है। 
हर गांव के लिए एक पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 
इस दायरे में कुल 24 गांव शामिल हैं। अभियान चलाकर ग्रामीणों को जनसभा  में शामिल होने के लिए निमंत्रित किया जाएगा। पीएम मोदी  के विभिन्न कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित ढंग से सफल बनाने की दृष्टि से व्यवस्था के तहत बनाये गए विभिन्न विभागों के वरिष्ठ व अनुभवी कार्यकर्ताओ ने अपनी टीम के साथ अपना- अपना कार्यभार संभाल लिया है। 


     काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि जनसभा स्थल पर कुल 24 ब्लाक बनाए जा रहे हैं। व्यवस्था की दृष्टि से आगंतुकों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए सभी ब्लाकों में 5-5 अनुभवी कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि जनसभा में भाग लेने के लिए कोई भी प्रवेशिका जारी नहीं की जा रही है। सम्मानित जनता व कार्यकर्ता अपने पहचान पत्र  के आधार पर जनसभा में शामिल हो सकेंगे।सभा स्थल पर बसों, चार पहिया वाहनों एवं दो पहिया वाहनों के लिए अलग अलग पार्किंग बनाई गई है। जहां चालको के सहयोग के लिए बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की तैनाती की गई है। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि जनसभा की सफलता और एक लाख के लक्ष्य को पार करने की दृष्टि से जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों को टारगेट दिया गया है। जनसभा स्थल के निकटवर्ती विधानसभा क्षेत्रों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। 
         काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी के अनुसार जनसभा स्थल के आसपास के गांवों जैसे- बरकी, रामपुर, पुरेबरियार, सकलपुर, बेलवा, मिल्कीपुर, सिखड़ी, जोगापुर, दिलावरपुर, भीषमपुर, चकलोला, सुईलरा, लोहराडीह, बरसता, भरहरिया, नहवानीपुर, शिवकेपुरा, लालपुर, लेढुवारि, जोगियापुर, कपसेठी, नेवादा आदि में कल यानी 15 दिसम्बर से भाजपा पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि अलग-अलग गांवों में घर-घर सघन जनसंपर्क करेंगे।  गांव वासियों को पीएम मोदी की जनसभा में आने का न्योता देंगे।
भवदीय

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow